Thursday, August 20, 2020

जीवन अनिश्चितता से भरा हुआ हे

 जीवन अनिश्चितता से भरा हुआ हे आप किसी भी विषय घटना को लेकर सकारात्मक तो हो सकते हो पर अंतिम नहीं आपने जीवन के अलग अलग पहलुओं को देखा होगा कई बार जिसे आप अपना अंतिम फैसला मान लेते हैं समय के अनुसार उसमे शिथिलता आ जाती हे कारण आप खुद विचार नहीं कर पाते क्योंकि आपका निर्णय तो अंतिम होता हे पर प्रकृति उसे पूरा स्वीकार करे  ये संभव हे भी नहीं भी 

No comments:

Post a Comment