Thursday, August 20, 2020

जीवन अनिश्चितता से भरा हुआ हे

 जीवन अनिश्चितता से भरा हुआ हे आप किसी भी विषय घटना को लेकर सकारात्मक तो हो सकते हो पर अंतिम नहीं आपने जीवन के अलग अलग पहलुओं को देखा होगा कई बार जिसे आप अपना अंतिम फैसला मान लेते हैं समय के अनुसार उसमे शिथिलता आ जाती हे कारण आप खुद विचार नहीं कर पाते क्योंकि आपका निर्णय तो अंतिम होता हे पर प्रकृति उसे पूरा स्वीकार करे  ये संभव हे भी नहीं भी 

Sunday, July 19, 2020

जीवन का आधार

जय पराजय,यश-अपयश,मान-प्रतिष्ठा,प्रेम-क्रोध इत्यादी ये सब मानव जीवन का ही आधार हैं,वर्तमान आपाधापी के जीवन में हम धन-प्रतिष्ठा के चक्कर मैं वैदेह से हो गए हैं आज जो वास्तविक जीवन हे उस से हम दूर से होने लगे हैं रिश्ते नाते सम्बन्ध  द्वतीय पंक्ति मैं आने लगे हैं क्या ये विचारणीय नहीं हे अगर हे तो आप सम्मानित अपने विचार प्रगट करें।